सेना ने एक ट्वीट में कहा है कि मच्छेल में एलओसी पर तीन जवान मारे गए। एक सैनिक का शव क्षत-विक्षत किया गया है। सेना ने करारा पलटवार करने की बात कहते हुए लिखा है कि 'इस कायराना हरकत का भारी बदला लिया जाएगा।' पिछले महीने, आतंकियों ने 27 वर्षीय सिपाही मनदीप सिंह के शव के साथ बर्बरता दिखाई थी। जिसके बाद आतंकी पाकिघ्तान अधिकृत कश्मीर में घुस गए थे, उन्हें पाकिस्तानी सेना ने कवर फायर मुहैया कराया था।