बीएसएफ के प्रवक्ता उपमहानिरीक्षक आर एस कटारिया ने आज यहां बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक मुकुल गोयल के निर्देशानुसार सीमा पर कड़ी निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जवानों ने आज सुबह तड़के सीमा पर तस्करों की कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से खालड़ा सीमा के नजदीक फेंकी गई हेरोइन को उठाकर दो तस्करों को भागते हुए देखा गया।
सुरक्षा बलों की 87 बटालियन के जवानों ने इनमें से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहा। इसी प्रकार फिरोजपुर सेक्टर की अग्रिम सीमा चौकी शामके के क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान दो किलो हेरोइन बरामद की है। इसके अतिरिक्त सीमा सुरक्षा बल तथा पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान फिरोजपुर की अग्रिम सीमा चौकी कुलवंत के क्षेत्र से चार किलो हेरोइन बरामद की है।
कटारिया ने बताया कि सुरक्षाबलों द्वारा पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर उसके अन्य सूत्रों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने इस वर्ष अब तक 81 किलो 860 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अतिरिक्त जवानों ने भारतीय सीमा लांघने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है। इसके अतिरिक्त 290 ग्राम अफीम , 16 मैग्जीन, छह हैंड ग्रेनेड, 312 कारतूस, सात भारतीय मोबाइल, नौ सिम कार्ड, तीन पाक मोबाइल, 2080 पाकिस्तानी रुपए और दस हथियार बरामद किए हैं। (वार्ता)