पाकिस्तान की कायराना हरकत जारी है। भारत के कई शहरों पर पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले किए, जिसे भारत ने नाकाम किया। इस बीच दोनों देशों के बीच बनते युद्ध के हालातों को देखते हुए आईटी कंपनियों ने एक बार फिर वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है। मीडिया खबरों के मुताबिक HCL, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस ने दी WFH की सलाह दी है।