नई दिल्ली। भारत सरकार ने चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट को नकार दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि भारतीय नोटों की छपाई चीन में हो रही है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इस रिपोर्ट को लेकर ट्विटर पर मोदी सरकार पर निशाना साधा था।
गौरतलब है कि साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में एक रिपोर्ट आई थी, जिसके मुताबिक हाल के वर्षों में चीन को कई बाहरी देशों के नोट छापने का काम मिल रहा है। इन देशों में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया, ब्राजील और पोलैंड के नाम शामिल हैं।