चीन में भारतीय नोटों की छपाई की खबरों को सरकार ने नकारा, कहा भारतीय प्रेस और रिजर्व बैंक में ही छप रही है मुद्रा

मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (13:09 IST)
नई दिल्ली। भारत सरकार ने चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट को नकार दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि भारतीय नोटों की छपाई चीन में हो रही है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इस रिपोर्ट को लेकर ट्‍विटर पर मोदी सरकार पर निशाना साधा था।


भारतीय इकॉनॉमिक अफेयर के सेकेट्री सुभाषचन्द्रा गर्ग ने बताया कि ये खबरें आधारहीन हैं कि भारतीय मुद्रा की छपाई चीन में हो रही है। नोटों की छपाई सिर्फ भारतीय प्रेस और आरबीआई की प्रेस में हो रही है।

गौरतलब है‍ कि साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में एक रिपोर्ट आई थी, जिसके मुताबिक हाल के वर्षों में चीन को कई बाहरी देशों के नोट छापने का काम मिल रहा है। इन देशों में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया, ब्राजील और पोलैंड के नाम शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी