फारस की खाड़ी में भारतीय नौसेना का ऑपरेशन संकल्प, ULCC को सुरक्षित निकाला

शुक्रवार, 21 जून 2019 (08:52 IST)
भारतीय नौसेना ने फारस की खाड़ी से गुजरने वाले जहाजों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन 'संकल्प शुरू' कर दिया है। इसके लिए गल्फ ऑफ ओमान में आईएनएस चेन्नई और आईएनएस सुनयना की तैनाती की गई है।
 
इस ऑपरेशन के तहत भारतीय नौसेना के युद्धपोतों को फारस की खाड़ी, ओमान की खाड़ी और होरमुज-स्ट्रेट से गुजर रहे भारत के जहाजों को सुरक्षित वहां से निकालने की जिम्मेदारी दी गई है। आईएनएस सुनयना ने एक ULCC को ओमान की खाड़ी में सुरक्षित निकाला। 
 
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार, आईएनएस चेन्नई और आईएनएस सुनयना को ओमान की खाड़ी में तैनात किया गया है। इससे यहां से गुजरने वाले सभी भारतीय जहाज सुरक्षित अपने देश लौट सकेंगे। इसके अलावा भारतीय नौसेना के टोही विमान भी आसमान से नजर बनाए हुए हैं ताकि भारतीय जहाज सुरक्षित वहां से निकल सकें।
ईरान और अमेरिका के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव को देखते हुए भारतीय सेना ने यह कदम उठाया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ईरान ने एक अमेरिकी टोही विमान को मार गिराया था।

चि‍त्र सौजन्य: ट्विटर 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी