इंडियन आयल ने सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर भी 5.91 रुपए सस्ता किया है। अब यह 500.90 रुपए की तुलना में 494.99 रुपए का मिलेगा। नवंबर 2018 में गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में दो बार बढ़ोतरी हुई थी। पहले इसे 879 रुपए से बढ़ाकर 939 रुपए का किया गया था और सात नवंबर को दामों में फिर 3.50 रुपए की वृद्धि की गई थी।