एक पैसे में होगा रेल में बीमा

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (22:29 IST)
नई दिल्ली। दीवाली के अवसर पर रेल से यात्रा करने वाले यात्री शुक्रवार से मात्र एक पैसे में यात्रा बीमा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। वैकल्पिक यात्रा बीमा योजना के तहत रेल यात्रियों को अब यह 7 अक्टूबर से मात्र एक पैसे में उपलब्ध होगा जिसके लिए अभी 92 पैसे देने होते थे।
भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा 1 सितंबर से शुरू की गई इस योजना के प्रति लोगों का सकारात्मक रुझान देखते हुए उसने आज कहा कि अस्थायी तौर पर उसने इसकी प्रीमियम राशि को 92 पैसे से घटाकर 1 पैसा कर दिया है। 
 
कंपनी ने बताया कि इस कम कीमत के प्रीमियम पर सभी टिकट 31 अक्टूबर तक बुक किए जा सकते हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें