नई दिल्ली। दीवाली के अवसर पर रेल से यात्रा करने वाले यात्री शुक्रवार से मात्र एक पैसे में यात्रा बीमा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। वैकल्पिक यात्रा बीमा योजना के तहत रेल यात्रियों को अब यह 7 अक्टूबर से मात्र एक पैसे में उपलब्ध होगा जिसके लिए अभी 92 पैसे देने होते थे।