विश्व के दिग्गज कारोबारियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वेल्थ-एक्स और बिजनेस इनसाइडर की जारी संयुक्त सूची में शीर्ष 50 धनकुबेरों में भारत के तीन कारोबारी शामिल किए गए हैं। जारी सूची में अंबानी 24.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 27वें स्थान पर रहे हैं। प्रेमजी एवं शंघवी क्रमश: 16.5 अरब डॉलर एवं 16.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ क्रमश: 43वें एवं 44वें पायदान पर रहे।