शनिवार को 74वें थलसेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना की नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म दिखाई पड़ी। कैंट स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में थलसेना प्रमुख, जनरल एम एम नरवणे को सलामी देने के लिए पैरा-एसएफ (स्पेशल फोर्स) कमांडो का दस्ता इस नई यूनिफॉर्म में नजर आया। अब युद्ध के मैदान और फील्ड पोस्टिंग के दौरान सैनिक यह नई यूनिफॉर्म पहनेंगे।