गुरुवार को इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-757 को उड़ान भरने से पहले ही रद्द कर दिया गया। जब विमान को टेक-ऑफ के लिए लाया जा रहा था, उसी दौरान विमान फिसल गया। विमान को तुरंत जांच के लिए भेजा गया। हालांकि, शुरुआती जांच में फ्लाइट में कोई दिक्कत नहीं मिली है। इस घटना में कोई यात्री जख्मी नहीं हुआ।
ट्विटर पर एक पत्रकार ने एक तस्वीर अपलोड की जिसमें रनवे से फिसला विमान और घास में फंसे उसके पहिए दिखाई दे रहे हैं। इंडिगो टैग करते हुए उसने कहा कि गुवाहाटी कोलकाता इंडिगो उड़ान 6F 757 (6E757) रनवे से फिसल गई और असम के जोरहाट हवाई अड्डे पर कीचड़ भरे मैदान में फंस गई। उड़ान दोपहर 2.20 बजे प्रस्थान करने वाली थी, लेकिन घटना के बाद उड़ान में देरी हुई।
समाचार एजेंसी एएनआई ने भी अपनी पोस्ट में कहा कि गुरुवार को जोरहट से कोलकाता जा रहा विमान रनवे पर फिसल गया। हालांकि, शुरुआती जांच में फ्लाइट में कोई दिक्कत नहीं मिली है। इस घटना में कोई यात्री जख्मी नहीं हुआ।