नई दिल्ली। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में एक महिला यात्री ने दावा किया है कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर मां के लिए व्हीलचेयर मांगने पर इंडिगो के एक पायलट ने उसे जेल भेजने की धमकी दी। यात्री के ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एयरलाइंस ने पायलट को ड्यूटी से हटा दिया है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडिगो ने कहा कि मामले की आंतरिक जांच चल रही है और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
पुरी ने एक ट्वीट में कहा, 'मैंने जैसे ही सुप्रिया उन्नी नायर का पायलट के व्यवहार से संबंधित ट्वीट देखा तो अपने कार्यालय से इंडिगो से संपर्क करने को कहा। एयरलाइंस ने नागर विमानन मंत्रालय को बताया कि पूरी जांच होने तक पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है।'
घटना के बारे में नायर ने ट्विटर पर लिखा है, चेन्नई-बेंगलुरु उड़ान जब सोमवार रात सवा नौ बजे बेंगलुरु हवाईअड्डे पर उतरा तो उन्होंने चालक दल के सदस्यों से अपनी मां के लिए व्हीलचेयर मांगी। नायर ने टिकट बुक कराने के दौरान ही व्हीलचेयर सेवा के लिए अनुरोध किया था। नायर का कहना है कि चालक दल के सदस्यों ने कहा कि उनके पास व्हीलचेयर नहीं है।
नायर के अनुसार, पायलट ने कहा कि मैं अपने सीईओ से कहकर सुनिश्चित कराऊंगा कि तुम एक रात जेल में गुजारो, ‘हम तुम्हें कुछ तमीज सिखाएंगे। जब नायर ने कहा कि पायलट धमकी नहीं दे सकते हैं, ‘जयकृष्ण ने कहा, ‘हां मैं आपको धमकी दे रहा हूं। मैं कैप्टन हूं। आप मुझे छू भी नहीं पाएंगी।