भोपाल इस सूची में दूसरे नंबर पर है। देश के शीर्ष 50 स्वच्छ शहरों में मध्यप्रदेश के 11 शहर शामिल हैं, जबकि शीर्ष 100 स्वच्छ शहरों में प्रदेश के 22 शहरों को जगह मिली है। इंदौर एवं भोपाल के अलावा मध्यप्रदेश के जिन शहरों ने शीर्ष 50 स्वच्छ शहरों में जगह बनाई है, उनमें उज्जैन (12वें), खरगोन (17वें), जबलपुर (21वें), सागर (23वें), कटनी (24वें), ग्वालियर (27वें), ओंकारेश्वर (36वें) रीवा (38वें) एवं रतलाम (48वें) स्थान पर रहे।