नई दिल्ली। भारत में इस बार 6 शहरों को स्वच्छता के मामले में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। इन शहरों में मध्यप्रदेश का इंदौर शहर भी शामिल है, जो कि लगातार तीन स्वच्छता के मामले में अव्वल रहा है।
आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा मंगलवार को घोषित 5 स्टार रेटिंग के मुताबिक इंदौर के अलावा देश के 5 और शहरों को शामिल किया गया है। इस सूची में गुजरात से सर्वाधिक दो शहर- राजकोट एवं सूरत शामिल किए हैं।
इनके अलावा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, कर्नाटक के मैसूर और महाराष्ट्र के नवी मुंबई को भी शामिल किया गया है। हालांकि इस बार भी किसी शहर को 7 स्टार रेटिंग नहीं दी गई है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर भारत का एकमात्र ऐसा शहर है जो लगातार 3 बार से स्वच्छता में नंबर एक स्थान बनाए हुए है।