Indore Clean Air Survey : सरकार के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में इंदौर शीर्ष पर रहा जबकि आगरा को दूसरा और ठाणे को तीसरा स्थान मिला। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह सर्वेक्षण केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने किया। सीपीसीबी ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण के तहत शहरों की श्रेणी संबंधित शहर की कार्ययोजना के तहत मंजूर की गई गतिविधियों के कार्यान्वयन के आधार पर तय की।
दूसरे वर्ग की श्रेणी के तहत उन शहरों को शामिल किया गया जिनकी आबादी तीन से 10 लाख के बीच है। इस श्रेणी में महाराष्ट्र का अमरावती शीर्ष पर रहा, जबकि उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद दूसरे स्थान पर और आंध्र प्रदेश का गुंटूर तीसरे स्थान पर रहा।