पहलगाम के एक दिन बाद उरी में बड़ी साजिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर

बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (09:35 IST)
Jammu Kashmir news in hindi : पहलगाम में आतंकी हमले के एक दिन बाद बुधवार को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश की। हालांकि सेना के सतर्क जवानों ने 2 आतंकियों को ढेर कर घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया। ALSO READ: Pahalgam : सऊदी अरब दौरा छोड़ दिल्ली लौटे पीएम मोदी, क्या पुलवामा की तरह लेंगे पहलगाम का बदला
 
घुसपैठ की यह कोशिश मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के 24 घंटे से भी कम समय में की गई है। पहलगाम में आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
 
चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि 23 अप्रैल 2025 को बारामूला में उरी नाले के सरजीवन के जरिए 2-3 आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की। सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों को चेतावनी दी और उन्हें रोका जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई।
मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और युद्ध से संबंधित अन्य सामानों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। घुसपैठ के इस प्रयास के बाद सेना ने इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। 
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी