जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठिए को किया ढेर

रविवार, 6 अगस्त 2023 (14:09 IST)
Infiltration attempt in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने रविवार को नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक कोशिश को विफल कर दिया और इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया। आतंकवादी के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। तलाशी अभियान जारी है।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने एक ट्वीट में बताया, सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में नियंत्रण रेखा पर एक आतंकवादी को मार गिराकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। आतंकवादी के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
 
तलाशी अभियान जारी है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उसने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो सकी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी