थोक महंगाई रिकॉर्ड निचले स्तर पर

सोमवार, 16 मार्च 2015 (17:55 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल तथा रसोई गैस की कीमतों में आई भारी गिरावट के कारण थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई फरवरी महीने में 2.06 प्रतिशत ऋणात्मक रही, जो अब तक का रिकॉर्ड निचला स्तर है, वहीं खाद्य पदार्थों की महंगाई लगातार दूसरे महीने साढ़े 7 प्रतिशत से ज्यादा  रही है।
 
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को यहां जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में एक ओर थोक खाद्य महंगाई 7.74 प्रतिशत बढ़ गई है तो वहीं दूसरी ओर अखाद्य पदार्थों की महंगाई 5.55  प्रतिशत तथा ईंधन एवं ऊर्जा क्षेत्र के उत्पादों की महंगाई 14.72 प्रतिशत कम हुई है। इस प्रकार  ओवरऑल थोक कीमतों में 2.06 फीसदी की कमी आई है। इस साल जनवरी में ओवरऑल थोक महंगाई 0.39 प्रतिशत तथा खाद्य महंगाई 8.00 प्रतिशत रही थी।
 
आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में साल-दर-साल आधार पर प्याज की कीमत 26.58 प्रतिशत, फलों  की कीमत 16.84 प्रतिशत, सब्जियों के दाम 15.54 प्रतिशत तथा दालों के दाम 14.59 प्रतिशत बढ़ गए। इनके अलावा दूध के दाम में 7.33 प्रतिशत तथा चावल के दाम में 3.82 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। खाद्य पदार्थों में सिर्फ आलू और गेहूं के दाम क्रमश: 3.56 फीसदी और 2.40 फीसदी घटे हैं।
 
इस दौरान पेट्रोल के दाम 21.35 प्रतिशत, डीजल के 16.62 प्रतिशत तथा रसोई गैस के दाम 8.86 प्रतिशत उतर गए वहीं खनिजों के दाम भी 25.57 प्रतिशत कम हुए।
 
दिसंबर के थोक महंगाई सूचकांक में संशोधन करते हुए इसे 0.11 प्रतिशत से घटाकर 0.50 प्रतिशत ऋणात्मक कर दिया गया है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें