महंगाई की मार : अब टमाटर कर रहा है लाल, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

गुरुवार, 2 जून 2022 (13:07 IST)
महंगाई से आम आदमी का हाल बेहाल है। पहले ही महंगे पेट्रोल से बजट गड़बड़ाया हुआ है। पहले पेट्रोल, फिर नींबू ने जमकर रुलाया और अब टमाटर के बढ़ते दाम आदमी को लाल कर रहे हैं। वहीं टमाटर ने अब थाली में सब्जी का स्वाद फीका कर दिया है। इसी के साथ और भी कई चीज़ों के बढ़ते दामों के चलते आज लोगों की चिंता बढ़ गई है।
 
पिछले कुछ हफ्तों से टमाटर के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल आलम यह है कि देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 80 रुपए प्रति किलोग्राम के पार हो गई है और बताया जा रहा है कि इसमें और भी तेजी होने की संभावना है।
 
Koo App
वहीं, दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में तेज उछाल से सोशल मीडिया पर लोगों ने भी अपना दर्द बाँटना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं।
Koo App

किसी का कहना है कि फिलहाल ऐसा लग रहा है, वह चांद पर पहुंच गया है, तो किसी का कहना है कि इससे कहते हैं असल जिंदगी की अमीरी, तो कोई कहता है कि प्याज़ कभी प्यार दिखाता है और टमाटर हमेशा लाल कर देता है।

Koo App
#टमाटर ने हमें किया लाल, 80 के पार पहुंचे रेट - Trishna Gogoi (@Trishna803) 2 June 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी