अब आईएनएस विक्रमादित्य पर होगा बवाल, भाजपा उठाएगी मुद्दा

रविवार, 15 मई 2016 (08:32 IST)
नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे के बाद इटली के साथ हुए दूसरे रक्षा सौदे को लेकर कोई जांच नहीं करने संबंधी रक्षा मंत्रालय के बयान के एक दिन बाद भाजपा ने संकेत दिया कि इस सौदे को संसद के जरिए उठाया जाएगा।
 
भाजपा का कहना है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में अगस्ता वेस्टलैंड के साथ ही दो पोतों की खरीद का सौदा भी हुआ था। यह सौदा 1900 करोड़ रुपए का था और पार्टी इसे संसद के जरिए उठाएगी। भाजपा ने हाल ही में अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में रिश्वत मामले को उठाया था जिसकी जबरदस्त अनुगूंज संसद के बजट सत्र में सुनाई  दी थी।
 
भाजपा के लोकसभा सदस्य कीरीट सोमैया ने इसकी गहराई से जांच करने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि वह इस मामले को संसद की लोकलेखा समिति में ले जाएंगे। उनका कहना है कि यह भी पता लगाए जाने की आवश्यकता है कि अगस्ता वेस्टलैंड तथा पोत सौदे के बिचौलियों में कोई संबंध है।
 
पोत खरीद का यह  मामला उस समय प्रकाश में आया जब यह पोत आईएनएस विक्रमादित्य को लेकर रूस से भारत आ रहा था और इसमें दरार आ गई थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें