पिछले कुछ वर्षों से फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिक टॉक, यूट्यूब जैसी सोशल और डिजिटल मीडिया ऍप्लिकेशन्स पर शॉर्ट वीडियो का क्रेज काफी बढ़ गया है। आजकल लोग लम्बे-लम्बे वीडियो देखना कम पसंद करते हैं। शॉर्ट वीडियो का चलन इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इसके माध्यम से हम कम समय में ज्यादा कंटेंट देख पाते हैं। घर के बाहर दफ्तर या कॉलेज के 10-15 मिनट के ब्रेक में भी हम तरह-तरह के शॉर्ट वीडियो देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
सबसे पहले ये फीचर व्हाट्स ऐप ने लॉन्च किया था, जिसमें हम 30 सेकंड के वीडियो स्टेटस अपलोड कर सकते थे। उसके कुछ वर्षों बाद टिक-टॉक जैसी ऍप्लिकेशन्स की लोकप्रियता से प्रेरित होकर फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब ने इसकी शुरुआत की। इन तीनों एप्लीकेशन में से सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम के शार्ट वीडियो देखे जाते हैं, जिन्हे 'रील' कहा जाता है।
इंस्टाग्राम रील पहले 15 या 30 सेकंड तक की समाय सीमा की ही अपलोड की जा सकती थी। इसके बाद इसकी सीमा 15 सेकंड बढ़ाकर 45 सेकंड और फिर एक मिनट की गई। लेकिन, इंस्टाग्राम के नए अपडेट के साथ अब 15 सेकंड से लेकर डेढ़ मिनट या 90 सेकंड तक की रील बनाई जा सकेंगी।