अदालत ने नोटिस भी जारी किया और इस अनुरोध पर केंद्र से जवाब मांगा कि सरकार और सोशल मीडिया नेटवर्क को अपनी कार्यकारी, सांविधिक और अन्य सभी दायित्वों का निर्वहन बगैर विलंब के आईटी नियमों के आलोक में करने का निर्देश दिया जाए। इसके साथ ही अदालत ने विषय की अगली सुनवाई नियमित पीठ के समक्ष 16 अगस्त के लिए निर्धारित कर दी।
Instagram responds to court - objectionable content about Hindu gods and goddesses removed
Instagram, Delhi High Court, Hindu deities, objectionable content, petition इंस्टाग्राम, दिल्ली उच्च न्यायालय, हिंदू देवी-देवता, आपत्तिजनक सामग्री, याचिका