महंगा होगा हेल्थ, कार-बाइक इन्श्योरेंस

सोमवार, 27 मार्च 2017 (09:39 IST)
नई दिल्ली। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने साधारण बीमा कंपनियों को एजेंटों के कमीशन का पुनर्संयोजन करने की अनुमति दे दी है। इससे एक अप्रैल से कार, मोटरसाइकिल और स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
 
इसके बाद बीमा के प्रीमियम की मौजूदा दरों में पांच प्रतिशत की घट-बढ़ हो सकती है। यह वृद्धि एक अप्रैल से प्रभावी होने वाली थर्ड पार्टी मोटर बीमा की दरों में की गई बढ़ोत्तरी के अलावा होगी। उल्लेखनीय है कि इरडा (बीमा एजेंटों और बीमा मध्यस्थों को कमीशन या पारिश्रमिक या पारितोषिक) नियम-2016 एक अप्रैल 2017 से लागू होंगे।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें