ईरानी कमांडर की मौत, क्या #World War 3 की ओर बढ़ रही है दुनिया...

शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (17:05 IST)
नई दिल्ली। अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरान के एक शीर्ष कमांडर की मौत के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। ईरान ने जहां अमेरिका को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है, वहीं अमेरिका ने अपने सभी नागरिकों को तत्काल इराक छोड़ने को कहा है। इस बीच, ट्‍विटर पर World War 3 ट्रेंड करने लगा है।

उल्लेखनीय है कि बगदाद हवाई अड्‍डे पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई। इस बीच, ईरान की ओर से कहा गया है कि ईरान और क्षेत्र के अन्य देश अपराधी अमेरिका से इस जघन्य अपराध का बदला लेंगे। इस हमले में कुल 8 लोगों की मौत हुई है।

#worldwar3 पर 1 लाख से ज्यादा ट्‍वीट हो चुके हैं और यह संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। इन्हीं ट्‍वीट्‍स में एक व्यक्ति ने नरेन्द्र मोदी का फोटो ट्‍वीट कर उन्हीं पर कटाक्ष किया है। क्रांतिकारी वैज्ञानिक थ्योरी ही दुनिया को बचा सकती हैं। इनमें मोदी की क्लाईमेट चेंज थ्योरी, गटर गैस थ्योरी और क्लाउड रडार थ्योरी का उल्लेख किया गया है।

एक ट्‍वीट में अश्वेत व्यक्ति को पटाखे में आग लगाते हुए दिखाया और उसमें धुआं उड़ रहा है, जबकि कैप्शन लिखा है- डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के साथ युद्ध की शुरुआत कर रहे हैं। एक अन्य ट्‍वीट में लिखा गया- नवंबर 2011 में चुनाव जीतने के लिए ओबामा ने युद्ध की शुरुआत की थी, अब ट्रंप युद्ध की शुरुआत करेंगे। उल्लेखनीय है कि 2020 के अंत में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव होंगे।

एक अन्य ट्‍वीट में कहा गया है कि तृतीय विश्वयुद्ध की बात सुनकर हिटलर भी अपनी कब्र से बाहर आ गया है। अबीगेल गार्सिया नामक ट्‍विटर हैंडल से अल्बर्ट आइंस्टीन को कोट करते हुए कहा गया कि मैं नहीं जानता कि तीसरा विश्वयुद्ध किन हथियारों से लड़ा जाएगा, लेकिन यह तय है कि चौथा विश्वयुद्ध डंडों और पत्थरों से लड़ा जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी