विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने फैसले के बाद कहा कि मंगलवार को का यह फैसला भयानक अपराध को अंजाम देने वालों को जिम्मदार ठहराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस फैसले को तुर्की, अधिकार समूहों और वॉशिंगटन पोस्ट अखबार ने मजाक बताया है।
सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में 5 लोगों को मृत्युदंड सुनाया गया, लेकिन इस संबंध में सऊदी अरब के शक्तिशाली शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के दो शीर्ष सहयोगियों को दोषमुक्त करार दिया गया है।
अमेरिकी सरकार शहजादे पर ऐसा कोई आरोप लगाने से बचती रही है और सऊदी अरब के साथ अच्छे रिश्ते बरकरार रखने को प्राथमिकता देती है, क्योंकि वह हथियारों का एक बड़ा खरीदार होने के साथ ही ईरान के खिलाफ अमेरिका का साथ देता है। (भाषा)