रामायण एक्सप्रेस में वेटरों की ड्रेस पर बवाल, IRCTC ने लिया बड़ा फैसला

Webdunia
मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (07:31 IST)
उज्जैन। रामायण एक्सप्रेस ट्रेन में सवार वेटर की भगवा पोशाक पर बवाल मच गया। उज्जैन के साधु-संतों ने वेटरों की ड्रेस पर आपत्ति जताते हुए ट्रेन को 12 दिसंबर को दिल्ली में रोकने की धमकी दे दी। इस पर IRCTC ने ट्रेन के वेटरों की ड्रेस बदल दी।
 
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर कहा कि सूचित किया जाता है कि इन वेटरों की पोशाक को पूरी तरह से बदलकर अब वेटर की पेशेवर पोशाक कर दिया गया है।’
 
रामायण एक्सप्रेस ट्रेन में सवार वेटर की भगवा पोशाक पर आपत्ति जताते हुए उज्जैन के साधु-संतों ने सोमवार सुबह को कहा था कि यह हिंदू धर्म का अपमान है और धमकी दी कि अगर यह ड्रेस बदली नहीं गई तो वे 12 दिसंबर को दिल्ली में इस ट्रेन को रोकेंगे।
 
 
उन्होंने कहा कि अगर वेटर की भगवा ड्रेस बदली नहीं गई तो दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर साधु-संत इस ट्रेन को 12 दिसंबर को रोकेंगे। रेलवे पटरियों पर बैठेंगे। हिंदू धर्म की रक्षा के लिए यह जरूरी है। हमने उज्जैन में इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख