तंजावुर (तमिलनाडु)। तमिल राष्ट्रवादी नेता पाझा नेदुमारन ने सोमवार को दावा किया कि श्रीलंका में ईलम तमिलों का नेता वेलुपिल्लई प्रभाकरन ठीक है और अब उसके सामने आने के लिए अनुकूल माहौल है। उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई सेना और लिट्टे के साथ 2009 में हुई लड़ाई में प्रभाकरन मारा गया था। हालांकि इस दावे पर संदेह है, लेकिन यदि सही है तो यह खबर काफी सनसनीखेज है।
उन्होंने श्रीलंका में तमिलों और दुनिया के अन्य हिस्सों में रहने वाले तमिलों से एकजुट होने तथा उन्हें अपना पूरा समर्थन देने की अपील की। नेदुमारन ने कहा कि जब तक लिट्टे शक्तिशाली था, उसने श्रीलंका में अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण रुख रखने वाली किसी भी ताकत को पैर जमाने नहीं दिया।
हालांकि उस समय अलग रिपोर्ट सामने आई थीं। कुछ में दावा किया गया कि वह श्रीलंकाई सेना के साथ लड़ाई में मारा, जबकि कुछ में कहा गया सेना से घिरने के बाद उसने खुद को ही गोली मार ली। प्रभाकरन पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)