LDF targets Priyanka Gandhi: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या वह यहां से जीतने के बाद निर्वाचन क्षेत्र वायनाड (Wayanad Lok Sabha by-election) में मौजूद रहेंगी।
प्रियंका ने शुरू नहीं किया प्रचार अभियान : मोकेरी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि वे यहां चुनाव क्यों लड़ रहे हैं, जहां लोकतांत्रिक और वामपंथी ताकतें मजबूत हैं जबकि फासीवादी समूह कमजोर हैं। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वायनाड से उम्मीदवार बनाया है और उन्होंने अभी तक अपना चुनाव-प्रचार अभियान शुरू नहीं किया है।
कोझिकोड जिले के नादापुरम निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक मोकेरी कृषि क्षेत्र के मुद्दों पर किए गए अपने काम के लिए जाने जाते हैं। देश में इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था तथा रायबरेली से जीतने के बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया था, इसलिए इस संसदीय क्षेत्र पर उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया है। वायनाड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 नवंबर को उपचुनाव कराने का फैसला किया है।
2019 में रिकॉर्ड वोटों से जीते थे राहुल गांधी : उल्लेखनीय है कि वायनाड लोकसभा सीट से 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने 3 लाख 64 हजार वोटों से जीत हासिल की थी, जबकि 2019 में उन्होंने इसी सीट पर रिकॉर्ड 4 लाख 31 हजार 770 वोटों से जीत हासिल की थी। चूंकि राहुल गांधी इस सीट पर लगातार 2 बार चुनाव जीत चुके हैं, ऐसे में प्रियंका गांधी के भी इस जीत सीट से जीतने की पूरी संभावना है। (एजेंसी/वेबदुनिया)