इसराइली पीएम नेतन्याहू से बोले पीएम मोदी, मुश्किल वक्त में भारत आपके साथ

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (15:45 IST)
Israel Hamas War : इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने इसराइली प्रधानमंत्री से कहा कि मुश्किल वक्त में भारत आपके साथ खड़ा है।
 
पीएम नेतन्याहू ने दी नरेंद्र मोदी को हमास से युद्ध को लेकर जानकारी दी। पीएम मोदी फोन करने और स्थिति की जानकारी देने के लिए नेतन्याहू का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भारत हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है। भारत के लोग इसराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं।
 
उल्लेखनीय है कि इजराइल और हमास के बीच पिछले 4 दिनों से जारी युद्ध में अब तक 1600 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। हमास के हमलों में इसराइल के 900 से ज्यादा लोग मारे जा चुकी हैं जबकि गाजा और वेस्ट बैंक में इसराइली हमले में करीब 700 लोग मारे गए। इस बीच इसराइली सेना ने 1500 से ज्यादा हमास आतंकियों के शव बरामद होने का वादा किया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी