बैठक के दौरान केन्द्र सरकार से डोमिसाइल जमीन की गारंटी भी मांगी गई। आजाद ने कहा कि हमने राजनीतिक कैदियों की शीघ्र रिहाई की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई, इसमें लड़ाई का माहौल बिलकुल भी नहीं था।
दूसरी ओर, बैठक के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में चुनाव से पहले परिसीमन होगा, उसके बाद चुनाव कराए जाएंगे तथा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने भी विधानसभा चुनाव को प्राथमिकता बताया। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि कश्मीर में हालात ठीक नहीं हैं।