Congress on Inflation and PM Modi : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है। उन्होंने दावा किया कि जनता इस बात को समझ गई है कि सरकार का सारा ध्यान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि बचाने और अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने पर है।
रमेश ने महंगाई बढ़ने से संबंधित एक खबर का हवाला देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, 'मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है। सब्जी, आटा, चावल, दाल समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की क़ीमतें लगातार बढ़ रही है। डेढ़ महीने में थाली 28 प्रतिशत महंगी हो गई है।'
उन्होंने कहा कि एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, दूसरी तरफ़ किसानों को उनकी उपज के सही दाम नहीं मिल रहे हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। किसान अनाज कम दाम में बेचने को मजबूर होते हैं, लेकिन जैसे ही कृषि उत्पाद पूंजीपतियों के गोदामों में पहुंचते हैं, उनकी कीमतें एकाएक बढ़ जाती हैं।