नई दिल्ली। कांग्रेस ने थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित थोक महंगाई सितंबर में नकारात्मक बने रहने की ओर ध्यान दिलाते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि त्योहारों के मौसम में महंगाई ने गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों का जीना मुहाल कर दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसकी कोई चिंता नहीं है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'महंगाई ने गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों का जीना मुहाल कर दिया है। लेकिन प्रधानमंत्री को इसकी कोई चिंता नहीं है। दाल-दूध जैसी दैनिक आवश्यकता की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसके कारण यह त्योहारी सीजन भी फीका साबित हो रहा है।
कांग्रेस नेता ने साथ में एक अखबार की कटिंग भी शेयर की है। इसके अनुसार, अगस्त के मुकाबले सितंबर में दाल, दूध, गेहूं समेत 10 वस्तुओं के दाम बढ़े हैं जबकि सब्जी, चमड़ा, कपड़े समेत 7 उत्पाद सस्ते हुए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta