बुखारी ने कहा कि अनलॉक-1 के तहत लगभग सब कुछ खुल गया है और सामान्य गतिविधियां भी शुरू हो चुकी हैं। हमने लोगों द्वारा नमाज अदा किए जाने को लेकर मस्जिद खोलने का निर्णय लिया है, क्योंकि वायरस से बचाव से जुड़े सुरक्षा उपायों को लेकर जागरूकता बढ़ी है तथा लोगों को संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए शारीरिक दूरी और मास्क पहनने जैसे ऐहतियाती नियमों का पालन करना होगा।