नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान एक व्यक्ति ने फायरिंग की। फायरिंग की इस घटना से सनसनी मच गई। इसे भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के बयान से जोड़कर देखा जाने लगा और कुछ ही देर में Arrest Anurag Thakur ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।
दरअसल कुछ दिनों पहले रिठाला में एक चुनावी रैली में अनुराग ठाकुर ने शाहीनबाग में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन और कथित देश विरोधी नारों से विपक्षी पार्टियों को जोड़ा और भीड़ से विवादित नारे लगाने को कहा था। रैली में वित्त राज्यमंत्री ठाकुर ने कहा, 'देश के गद्दारों को', जिस पर भीड़ ने कहा, 'गोली मारो स***को'।