श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मौसम का जबरदस्त कहर बरपा है। बेमौसमी बारिश और बर्फबारी के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगह बाढ़ का खतरा होने पर हाईअलर्ट जारी किया गया है। श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे अभी और भारी हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 वर्षीया समीना की मौत पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में हो गई। सफदवली गांव में जब वह रविवार शाम पानी भरने गई थी, तब भूस्खलन का शिकार हो गई। पुलिस के मुताबिक, पुंछ जिले में ही 42 वर्षीय एक अधिकारी की मौत भी भूस्खलन के कारण मलबे में दबकर हो गई। उन्हें बचाने की कोशिशें बेकार गईं। हालांकि बाद में उनके शव को निकाल लिया गया और इसे परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलवामा जिले के सुनेरगंड गांव में रविवार शाम हुदा और उसकी मां भूस्खलन की चपेट में आ गईं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों की कोशिश से हालांकि मां को बचा लिया गया, लेकिन चार साल की बच्ची को नहीं बचाया जा सका।
उधमपुर के खैरी इलाके में पहाड़ से चट्टानें खिसकने से जम्मू-श्रीनगर हाइवे दोबारा बंद कर दिया गया। इससे दोनों ओर रास्ते में सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। भद्रवाह-किश्तवाड़ सड़क मार्ग भी बंद हो गया है। कटड़ा-सांझीछत में बारिश से हेलीकाप्टर सेवा प्रभावित रही। खराब मौसम से जम्मू एयरपोर्ट पर कई उड़ानें निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं। राजौरी जिले में तेज हवाओं और ओले गिरने से रबी की फसल को नुकसान पहुंचा है।
कई पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली-पानी की सप्लाई ठप हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी के साथ बारिश होगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। सभी उच्च पर्वतीय इलाकों में सुबह से ही हिमपात हुआ है। चंदनबाड़ी और अमरनाथ गुफा पर सुबह से शाम तक तीन इंच से लेकर एक फुट तक हिमपात हुआ।
इस बीच वहीं जम्मू से श्रीनगर को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे पस्सियां गिरने के कारण बंद कर दिया गया है। जिसके चलते 2000 से ज्यादा वाहन फंस गए हैं। भारी बारिश के चलते जम्मू संभाग की कई जगहों पर बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रशासन लगातार इन इलाकों पर नजर बनाए हुए है।
एसएसपी जम्मू ट्रैफिक ने बताया कि जवाहर टनल के आसपास लगभग दो फुट तक बर्फबारी हुई है, लेकिन इससे टनल को बंद नहीं किया गया है। वहीं कुछ जगहों पर हुए भूस्खलन के चलते हाइवे को बंद कर दिया गया है। कल नेशनल हाइवे एकतरफा यातायात के लिए कुछ समय के लिए खोला गया था जिसमें हल्के वाहनों को रवाना किया गया था।
एसएसपी जम्मू ट्रैफिक ने बताया कि भारी बारिश और भूस्खलन से कई जगहों पर सड़क बह गई है। खराब मौसम के चलते सड़क के निर्माण में काफी दिक्कतें आ रही हैं। मौसम साफ होने के बाद दस घंटे के बाद ही फिर से जम्मू-श्रीनगर हाइवे को फिर से खोला जा सकेगा।
जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर फंसे लोगों के सामने इस समय पीने के पानी और खाने की समस्या खड़ी हो गई है। पुलिस स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर जाम में फंसे लोगों के लिए पानी और खाने की व्यवस्था कर रहे हैं।
श्रीनगर में 18 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इसी दौरान बारामुला जिले के गुलमर्ग में 12 इंच बर्फबारी हुई। कश्मीर के ही कोकेरनाग में 1.6 फुट बर्फबारी हुई।