दरअसल, शनिवार दोपहर को सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि पुंछ के मुगल रोड के आसपास कुछ संदिग्धों को देखा गया है। जो जम्मू-कश्मीर में जारी छठे चरण के जिला विकास परिषद के चुनावों में खलल डाल सकते हैं। इसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने कल दोपहर से मुगल रोड के आसपास स्थित पोशाना और डोगरां इलाके तलाशी अभियान छेड़ा था जो आज भी जारी था।
पुलिस के प्रमुख ने कहा कि रविवार दोपहर को आतंकियों से संपर्क कर उन्हें आत्मसमर्पण का प्रस्ताव दिया गया था। यहां कुल 3 आतंकी हैं, जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति और दो पाकिस्तानी शामिल हैं। आत्मसमर्पण के प्रस्ताव के बदले उन्होंने कॉर्डन टीम पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना की स्थानीय इकाई भी इस संयुक्त अभियान का हिस्सा है।