पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम, पुंछ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

सुरेश एस डुग्गर

रविवार, 13 दिसंबर 2020 (18:54 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों ने एलओसी से सटे पुंछ कस्बे के मुगलरोड पर उन 2 आतंकियों को मार गिराया है जो 3 दिन पहले सीमा पार कर इस ओर आए थे और कश्मीर की ओर जा रहे थे। हालांकि मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस का दावा है कि दोनों पाकिस्तानी हैं। समाचार भिजवाए जाने तक मुठभेड़ जारी थी।
ALSO READ: किसानों के समर्थन में दिल्ली के CM केजरीवाल करेंगे एक दिन का उपवास, बोले- अहंकार छोड़े मोदी सरकार...
दरअसल, शनिवार दोपहर को सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि पुंछ के मुगल रोड के आसपास कुछ संदिग्धों को देखा गया है। जो जम्मू-कश्मीर में जारी छठे चरण के जिला विकास परिषद के चुनावों में खलल डाल सकते हैं। इसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने कल दोपहर से मुगल रोड के आसपास स्थित पोशाना और डोगरां इलाके तलाशी अभियान छेड़ा था जो आज भी जारी था।
 
इसी दौरान रविवार दोपहर 2.30 बजे के करीब मुगल रोड के पोशाना डांगरा इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और आतंकवादियों को चारों ओर से घेरने के उपरांत फायरिंग शुरू कर दी है। दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग जारी है। इसके तुरंत बाद आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
ALSO READ: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोनावायरस की चपेट में, ट्वीट में दी जानकारी
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित किया गया है। मुठभेड़ पुंछ जिले के दुगरान पोशाना इलाके में चल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले तीन आतंकवादी पाकिस्तान से बॉर्डर पार कर शोपियां की ओर जा रहे थे। इनपुट के आधार पर पुलिस पार्टियां उनका पीछा करते हुए शुक्रवार को मुठभेड़ स्थल पहुंची थीं, लेकिन बर्फबारी के कारण ऑपरेशन शुरू नहीं कर सकी।
ALSO READ: PM मोदी से कमल हासन ने पूछा- आधी आबादी भूखी, फिर नया संसद भवन क्यों?
पुलिस के प्रमुख ने कहा कि रविवार दोपहर को आतंकियों से संपर्क कर उन्हें आत्मसमर्पण का प्रस्ताव दिया गया था। यहां कुल 3 आतंकी हैं, जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति और दो पाकिस्तानी शामिल हैं। आत्मसमर्पण के प्रस्ताव के बदले उन्होंने कॉर्डन टीम पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना की स्थानीय इकाई भी इस संयुक्त अभियान का हिस्सा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी