जम्मू-कश्मीर में बर्फीले तूफान में फंसे 3 जवानों की मौत, गुरेज सेक्टर में 1 शहीद

बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (12:27 IST)
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आकर 3 जवानों की मौत हो गई। सेना के अधिकारियों के अनुसार बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में 1 जवान शहीद हो गया।
 
ALSO READ: छत्तीसगढ़ में ITBP के जवानों के बीच आपसी भिड़ंत, 6 की मौत, 3 घायल
 
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में बर्फीले तूफान ने सेना के जवानों को अपनी चपेट में ले लिया था। बर्फीले तूफान की चपेट में आने से सेना के 4 लापता जवानों की खोज की जा रही थी। लापता जवानों को बचाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
 
सर्च ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर की भी सहायता ली गई थी। हाल के दिनों में कश्मीर में बर्फीले तूफान की सेना के जवानों के चपेट में आने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में 18 और 30 नवंबर को आए तूफान की चपेट में 6 जवान शहीद हो गए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी