रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा के पास भीमबेर गली में सुबह 5 बजे से 5.45 बजे तक अंधाधुंध तरीके से छोटे हथियारों से गोलीबारी की और 80 मिमी के मोर्टार दागे। प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने कड़ी और प्रभावी जवाबी कार्रवाई की। बीते 12 जून को संघर्षविराम का 3 बार उल्लंघन हुआ।