J&K : जम्मू में आज सुबह फिर देखे गए 2 ड्रोन, एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की साजिश के पीछे हो सकता है ISI का हाथ!

बुधवार, 30 जून 2021 (09:31 IST)
जम्मू। सीमा पार से घुसपैठ की गतिविधियां अभी भी जारी है। जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में आज सुबह एक बार फिर दो ड्रोन देखने का दावा किया गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक एक ड्रोन सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर कालूचक इलाके में दिखा तो वहीं दूसरा ड्रोन 4 बजकर 52 मिनट पर कुंजवानी में दिखा। 
 
ये दोनों इलाके एयरफोर्स स्टेशन के 7 से 10 किलोमीटर के दायरे में आते हैं। खबरों के मुताबिक दोनों ड्रोन 800 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे थे। एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के बाद से लगातार देखे जा रहे हैं ड्रोन। 
ALSO READ: 1 जुलाई से बदल जाएंगे बैंकिंग, टीडीएस, लर्निंग लाइसेंस के कई नियम, आप पर पड़ेगा सीधा असर
इस बीच खबरें हैं कि एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के बीच पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है। खबरों के मुताबिक अगर आतंकी संगठन के साथ मिलकर यह साजिश रची जाती तो उसमें पाकिस्तान का नाम सामने आ सकता है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि आईएसआई ने सीधे यह साजिश रची है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी