उल्लेखनीय है कि रविवार को जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर 2 कम तीव्रता वाले विस्फोट हुए थे। इनमें दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। यह पहला मौका था जब आतंकवादियों ने हमले के लिए ड्रोन का उपयोग किया था। इसके पीछे पाकिस्तान की साजिश बताई गई थी। हालांकि इस ब्लास्ट में एयरबेस की बिल्डिंग की छत को मामूली नुकसान पहुंचा था। इस विस्फोट के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया था।