श्रीनगर। कश्मीर में आतंकियों के एक बड़े हमले में सोमवार को पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। दो बैंककर्मी भी इस हमले में मारे गए। यह हमला कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने उस समय किया जब जम्मू-कश्मीर बैंक की कैश वैन में दो बैंककर्मी रुपया लेकर कड़ी सुरक्षा में जा रहे थे। आतंकी 50 लाख रुपया तथा पुलिसवालों के हथियार भी लूट कर ले गए।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हो रही पत्थरबाजी के इस दौर में आतंकियों के हौसले भी काफी बढ़ गए हैं। घाटी में सोमवार को लगातार दूसरे दिन पुलिस टीम पर आतंकी हमला हुआ है। कुलगाम में पुलिस टीम पर हुए आतंकी हमले में 5 पुलिसवाले शहीद हो गए। शहीद पुलिसकर्मियों में एएसआई मोहम्मद यूसुफ, सिपाही फारूक अहमद, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद यूसुफ, अशफाक अहमद तथा बैंक सुरक्षा गार्ड जावेद अहमद भट और मुजफ्फर अहमद शामिल हैं।
हमले में जम्मू एंड कश्मीर बैंक के 2 अफसर भी मारे गए हैं। आतंकियों ने बैंक की कैश वैन की सुरक्षा में लगी पुलिस टीम पर हमला किया। बैंक के गार्ड की हालत नाजुक है। आतंकवादियों ने कैश वैन से 50 लाख रुपए कैश और पुलिसवालों के हथियार भी लूट ले गए। पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। यह हमला कुलगाम के पोम्बई गांव में हुआ। हमले की जिम्मेदारी हिज्बुल मुजाहिदीन ने ली है।
इससे पहले रविवार को श्रीनगर के खानयार पुलिस स्टेशन पर कुछ हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया था। हमले में 4 पुलिसवाले जख्मी हो गए जबकि एक नागरिक की मौत हो गई। पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंकने के बाद हमलावर फरार हो गए। पिछले महीने 2 अप्रैल को पुराने शहर के नौहट्टा इलाके में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में एक पुलिस वाले की मौत हो गई थी जबकि 14 अन्य घायल हो गए थे।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही शनिवार को दो हफ्ते बाद घाटी में मोबाइल इंटरनेट सर्विस बहाल की गई थी। हालांकि फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, वीचैट, गूगल प्लस, यू-ट्यूब, स्नैपचौट, फ्लिकर जैसी साइटों पर घाटी में प्रतिबंध जारी है। दरअसल, आतंकियों के साथ मुठभेड़ के वक्त पत्थरबाजों को इकट्ठा करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइटों का इस्तेमाल हो रहा था।