इससे बच्चों को साथ लेकर चलते समय अब महिलाओं को उनके खान पान की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। रेलवे स्टेशनों पर जोनल रेलवे, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के स्टॉलों पर अब अनिवार्य रूप से गर्म दूध, गर्म पानी, चॉकलेट आदि बेबी फूड उपलब्ध करवाया जाएगा। ट्रेनों की पेंट्री कार में भी यह आयटम उपलब्ध रहेंगे।