राष्ट्रपति और अन्य नेताओं ने जयललिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (01:06 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, द्रमुक अध्यक्ष एम करणानिधि, केंद्रीय मंत्रियों, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आज रात तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य की स्थिति पर चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
जयललिता की स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानने के बाद मुखर्जी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मुख्यमंत्री जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बारे में जानकर दु:खी हूं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ जयललिता का गत 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है। जयललिता के चिर प्रतिद्वंद्वी करुणानिधि ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
 
तमिलनाडु में विपक्ष के नेता के स्टालिन ने भी अपने ट्वीट में कहा, ‘मैं कामना करता हूं कि मुख्यमंत्री का जो सघन उपचार किया जा रहा है वो नतीजा दे और वह शीघ्र स्वस्थ हों।’ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने अपने ट्वीट में कहा, ‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सेल्वी जयललिता की गंभीर दशा के बारे में जानकर बुरा लग रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।’ 
 
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट में कहा, ‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सेल्वी जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बारे में काफी परेशान करने वाला समाचार मिला। उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करती हूं।’ 
 
अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा, ‘जयललिता जी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह बेहद शीघ्र चंगा हो जाएंगी।’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘जयललिताजी के स्वास्थ्य के बारे में बेहद चिंतित हूं। तमिलनाडु में मेरे मित्रों की तरह मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रही हूं। ईश्वर उनपर कृपा करे।’ 
 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिली। महाराष्ट्र उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता है।’ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा, ‘जयललिताजी के स्वास्थ्य के बारे में पूरी तरह चिंतित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना और कामना करता हूं। हम सब उनके लिए प्रार्थना करें।’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें