JEE मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित, 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल

शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (01:03 IST)
नई दिल्ली। जेईई (JEE) मुख्य परीक्षा के शुक्रवार को घोषित परिणाम में 24 छात्रों को पूरे 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं। गौरतलब है कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की यह परीक्षा कोविड-19 के कारण 2 बार टली और अंतत: सितंबर के पहले सप्ताह में हुई।
 
सबसे ज्यादा तेलंगाना के 8 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं, वहीं दिल्ली में 5, राजस्थान में 4, आंध्र प्रदेश में 3, हरियाणा 2  और गुजरात तथा महाराष्ट्र में से 1-1 छात्र को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की मुख्य परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच हुई।
 
आईआईटी, एनआईटी और केन्द्र सरकार से वित्तपोषित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से करीब 74 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी।
 
जेईई मुख्य परीक्षा एक और दो के परिणाम के आधार पर शीर्ष 2.45 लाख छात्र जेईई-एडवांस परीक्षा में बैठ सकेंगे। जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होनी है और इसमें पास होने वाले छात्रों को आईआईटी में प्रवेश मिलेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी