जेईई मेन का परिक्षा परिणाम, अब जल्द करों एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन

Webdunia
मंगलवार, 1 मई 2018 (08:56 IST)
सीबीएसई ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। यह परीक्षा पास करने वाले छात्र आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए 2 मई से जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
 
जेईई मेन में आंध्रप्रदेश के सूरज कृष्णा ने 360 में से 350 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। देश के 23 आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई मेन परीक्षा में टॉप रैंक लाने वाले लगभग 2 लाख 24 हजार छात्र जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
 
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन : यह रजिस्ट्रेशन 2 मई से 7 मई तक चलेगा। 8 मई को पंजीकरण की फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि है। छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा के ऑनलाइन पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जेईईएडीवी डॉट एसी डॉट इन पर पंजीकरण करना होगा। 
 
20 मई को परीक्षा होगी: जेईई एडवांस की परीक्षा 20 मई को होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को दो परीक्षाएं देनी होंगी। पहली परीक्षा 20 मई को सुबह 9 से 12 बजे तक होगी। दूसरी परीक्षा इसी दिन दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। 
 
10 जून को परिणाम : जेईई एडवांस परीक्षा देने वाले छात्रों को 25 मई को उत्तर की कॉपी मिल जाएगी। इसके बाद 29 मई को परीक्षा की सही उत्तर कुंजी जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। 10 जून 2018 को छात्रों का आधिकारिक परिणाम परिणाम रैंक के साथ जारी होगा। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख