नई दिल्ली। भारी वित्तीय संकट से जूझ रही विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने कर्मचारियों को मार्च का वेतन देना टाल दिया है और कहा है कि वेतन के बारे में जो आगे जो भी निर्णय होगा, उसके बारे में 9 अप्रैल तक उन्हें सूचित किया जाएगा।
कंपनी के मुख्य कार्मिक अधिकारी राहुल तनेजा ने कर्मचारियों के नाम लिखे एक पत्र में कहा है कि मौजूदा कठिन परिस्थितियों में प्रबंधन ऋणदाताओं तथा अन्य संस्थानों के साथ समाधान योजना पर काम कर रही है जिससे हमारे परिचालन को स्थिरता प्रदान करने में मदद मिलेगी और एयरलाइन का भविष्य मजबूत हो सकेगा। इन परिस्थितियों के मद्देनजर मार्च 2019 के वेतन का भुगतान फिलहाल टाल दिया गया है।
उन्होंने कहा है कि समाधान प्रक्रिया में उसकी पहले की सोच से ज्यादा समय लग रहा है, लेकिन कंपनी मौजूदा संकट के हल के लिए ऋणदाताओं और संस्थानों से लगातार संपर्क में है।
तनेजा ने कर्मचारियों से धैर्य बरतने की अपील की है और आश्वस्त किया है कि कंपनी जल्द से जल्द कर्मचारियों को वेतन देने का प्रयास कर रही है। इसके बारे में 9 अप्रैल को उन्हें अगली जानकारी दी जाएगी। (वार्ता)