बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो पिछले लंबे समय से भाजपा से नाखुश नजर आ रहे हैं, क्या झारखंड चुनाव के नतीजों के बाद एक बार फिर पलटी मारेंगे? यह सवाल अब सियासी गलियारों में पूछा जाने लगा है। 2015 का विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ लड़ने वाले नीतीश क्या 2020 का विधानसभा चुनाव फिर महागठबंधन में लड़ेंगे? इसको लेकर भी कवायद अब तेज हो गई है।