Jharkhand political crisis : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से नाराज झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक वैद्यनाथ राम ने रविवार को कहा कि इससे उनके सम्मान को ठेस पहुंची है और वह चुप नहीं बैठेंगे। झारखंड में सियासी संकट के बीच कांग्रेस के कई असंतुष्ट विधायक भी दिल्ली पहुंचे।
आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख को फिर से मंत्री पद देने के कांग्रेस के फैसले से नाखुश विधायक पहले रांची के एक होटल में एकत्र हुए। कांग्रेस विधायकों ने भी धमकी दी है कि अगर पार्टी के कोटे के मंत्री बनाए गए नेताओं को बदला नहीं गया तो वे 23 फरवरी से होने वाले आगामी विधानसभा सत्र का बहिष्कार करेंगे।