हेमंत सोरेन फिर 5 दिन की ED हिरासत में, समर्थकों ने जमकर की नारेबाजी
बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (15:41 IST)
Jharkhand news in hindi : रांची की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रवर्तन निदेशालय (ED) हिरासत बुधवार को 5 दिन के लिए बढ़ा दी।
पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन को 2 फरवरी को विशेष पीएमएलए (धन शोधन रोकथाम अधिनियम) अदालत ने 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा था। सोरेन की ईडी हिरासत बुधवार को समाप्त हो गई।
धनशोधन मामले में ईडी द्वारा सात घंटे की पूछताछ के बाद सोरेन को 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया गया था। सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले दिन में ईडी पूर्व मुख्यमंत्री को कड़ी सुरक्षा के बीच रांची की दीवानी अदालत ले आई।
सोरेन ने अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया और उनके समर्थकों ने हेमंत सोरेन जिंदाबाद और 'जेल का दरवाजा टूटेगा, हेमंत भैया छूटेगा' जैसे नारे लगाए। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta