जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की दृष्टि से देशभर से आए यात्रियों के केवल पोस्ट-पेड कनेक्शन ही काम करते हैं। दूसरे राज्यों से आए यात्रियों के प्रीपेड कनेक्शन राज्य में बेकार साबित होते हैं। ऐसे में किसी भी टेलीकॉम कंपनी से जुड़े प्रीपेड ग्राहकों को अपने परिवार से जुड़े रहने के लिए जम्मू कश्मीर से नया कनेक्शन लेना पड़ता है। यात्री कनेक्शन ले तो लेते हैं पर इसका इस्तेमाल सिर्फ यात्रा के दौरान ही करते हैं, जो महंगा सौदा साबित होता है।
रिलायंस जियो का 7 दिनों का यह प्रीपेड प्लान अमरनाथ यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है। जिसमें सिर्फ 102 रुपए में यात्री पूरी यात्रा के दौरान अपने परिवार से जुड़े रह सकते हैं और 7 दिनों की वैधता अवधि (वेलिडिटी) खत्म होने के बाद यह स्वंय निरस्त हो जाएगा। रिलायंस जियो का नया सिम और प्लान यात्रा अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर स्थित जियो रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है।