अगस्त में नौकरियों की रही बहार

शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (08:52 IST)
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं, बीपीओ और बैंकिंग, वित्त सेवाएं एवं बीमा क्षेत्र में रोगजार बढने से इस वर्ष अगस्त में नौकरियों की बहार रही। 
      
ऑनलाइन रोजगार सलाह सेवा देने वाली कंपनी नौकरी डाट कॉम के जॉब स्पिक सूचकांक में इस वर्ष अगस्त में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 10.2 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है जबकि जुलाई 2016 में इसमें मात्र तीन फीसदी की बढोतरी हुई थी।  
 
इसके अनुसार बीमा क्षेत्र में अगस्त में रोगजार में सबसे अधिक 49 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है। इसी तरह से बैंक और वित्तीय सेवाओं में भी 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आईटी साफ्टवेयर क्षेत्र में पिछले वर्ष अगस्त की तुलना में 11 फीसदी की बढोतरी हुई है जबकि बीपीओ क्षेत्र में 16 फीसदी रोजगार बढे हैं। (वार्ता)  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें